अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा शकील के नाम पर 72 करोड़ की बेईमानी सम्पत्ति, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ ! माफिया और अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही प्रदेश की योगी सरकार लेकिन अपराध के मामलों में कमी नहीं आ रही है ताजा मामला पिसेशिया पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के निदेशक प्रशांत सिंह से 72 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के करीबी कुलविंद सिंह की मदद से जालसाज दंपती ने इस ठगी को अंजाम दिया निदेशक प्रशांत सिंह के मुताबिक, कंपनी के निर्माण के समय जापलिंग रोड शालीमार इमराल्ड निवासी वन्दना यादव निदेशक के तौर पर जुड़ी थी. उनके साथ पति विवेक यादव और सीए तुषार नागर जुड़े थे इसके बाद कंपनी निदेशक की अनुमति के बिना ही विनोद सिंह, कुलविंदर सिंह और मनोज कुमार सिंह को शेयरहोल्डर बना लिया था वंदना ने कुछ समय के बाद ही कंपनी के साथ हेरफेर शुरू कर दी प्रशांत का कहना है कि, कंपनी को राजकीय निर्माण निगम से प्रयागराज में 132 केवी भूमिगत केबिल बिछाने का काम मिला था इसके बाद वंदना ने एसबीवाई फर्म जिसका संचालन वह और उसका पति करता था, को ऋण के तौर पर पांच करोड़ रुपए जारी कर दिएमामले का खुलासा, तब हुआ जब अक्टूबर 2020 में मुम्बई क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी में कुलविंदर को गिरफ्तार किया था प्रशांत को अंडरवर्ल्ड डॉन और कुलविंदर के रिश्तों की जानकारी लगी थीगोमतीगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है

Related Articles