प्रयागराज ! प्रयागराज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय आ रही मालगाड़ी के आठ डिब्बों के पटरी से उतर जाने की सूचना आ रही है बताया जा रहा है कि पटरियों में खामी के चलते यह हादसा हुआ है. हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है इस हादसे के बाद उस रूट पर कई ट्रेनें खड़ी हो गई हैं रेलवे की ओर से राहत कार्य जारी है हादसे के संबंध में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी
इस बीच ट्रैक को क्लियर करने का काम भी शुरू कर दिया गया है वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बेपटरी होने के चलते हुई तेज आवाज़ को सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी बता दें कि 11 नवंबर को ही बदलापुर के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 7:45 बजे पटरी टूटी होने से एक मालगाड़ी के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस कारण महामना एक्सप्रेस ट्रेन व एसजेवी पैसेंजर के यात्री परेशान हो गए थे सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था इस दौरान वाराणसी-लखनऊ रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गई थी