योगी सरकार छात्रों को जल्द देगी स्मार्टफोन और टैबलेट

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छात्रों को दिसंबर के पहले सप्ताह से मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने के प्लान पर काम तेज कर दिया है सरकार का दावा है उत्तर प्रदेश में एक लाख रुपए का टैबलेट और 9,000 रुपए का स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा इन टैबलेट और स्मार्टफोन में कई आधुनिक खूबियां रहेंगी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन महीने में 25 लाख स्मार्टफोन और 25 लाख टैबलेट की आपूर्ति करने वाली कंपनियों का टेंडर के जरिए चयन करने के लिए शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है कंपनियों से 25 नवंबर तक टेंडर मांगे गए हैं

सरकार का कहना है नवंबर के अंतिम सप्ताह में कंपनियों को अलग-अलग आपूर्ति का निर्देश दिया जाएगा खास बात यह है कि आपूर्ति करने वाले को संबंधित जिले में सर्विस सेंटर खोलना होगा. इसके अलावा 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन नंबर भी शुरू करनी होगा. जिससे युवाओं की मदद की जा सके बताया जाता है कि टैबलेट की बिड 25,000 करोड़ और स्मार्टफोन की बिड 2250 करोड़ रुपए होगी योगी सरकार की कोशिश है कि योजना के त्वरित निष्पादन के लिए तीन से चार कंपनियों का चयन किया जाए जिससे जल्द से जल्द आपूर्ति की जा सके योगी आदित्यनाथ सरकार ने शर्त रखी है कि चुनी गई कंपनी को कम से कम 2.4 लाख स्मार्टफोन और कम से कम 3.5 लाख टैबलेट की आपूर्ति जरूर करनी होगी

Related Articles