छत्तीसगढ़ में विदेश से आए 300 से अधिक यात्री लापता, होगी एफआईआर

रायपुर । कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन” को लेकर लगातार निगरानी के बीच राज्य में 300 से अधिक विदेश से आए यात्री की जानकारी नहीं मिली है। कांटेक्ट ट्रेसिंग में भी पता न चल पाने पर स्वास्थ्य विभाग इनपर एफआइआर कराने की तैयारी में है। बिलासपुर ऐसे ही दो पाजिटिव विदेश यात्री नहीं मिल रहे थे, एफआइआर के बाद लोग लौटे।विभागीय जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक विदेश यात्रा से लौटे लोगों की संख्या 2,068 से पार चली गई है। इसमें से 650 लोग आइसोलेशन अवधि पूरा कर चुके हैं। विदेश यात्रा से लौटे छह कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें बिलासपुर में चार, रायगढ़ व दुर्ग में एक-एक मरीज हैं। रायपुर लौटा एक यात्री पाजिटिव आया था, लेकिन जीनोम के लिए सैंपल लेने के दौरान कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया।ऐसे फिर से सैंपल लिया गया है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने ‘ओमिक्रोन” के खतरे को देखते हुए प्रदेश में कोविड-19 वार-रूम सक्रिय कर दिया है। नवा रायपुर में इंद्रावती भवन स्थित स्वास्थ्य सेवाओं के संचालनालय में कोविड-19 वार-रूम ने बुधवार से काम करना शुरू कर दिया है। यहां से प्रदेश भर में कोरोना की स्थिति की लगातार निगरानी और समीक्षा की जाएगी।

Related Articles