बर्फीली हवाओं के बीच बरसात और कोहरा, प्रयागराज में और ठिठुरी सर्दी में जिदंगी

प्रयागराज । सर्द मौसम के तेवर दिन पर दिन और तल्ख होते जा रहे हैं। पिछले कई रोज की तरह गुरुवार को भी सुबह वातावरण में गहरे कोहरे की सफेद चादर छाई रही। भोर से ही रिमझिम शुरू हो गई थी। दोपहर में बारिश तेज हो गई। शाम तक लगातार बारिश के बीच प्रयागराज और आसपास के जिलों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। बुधवार को न्यूनतम पारा 8.7 डिग्री रिकार्ड किया गया था और गुरुवार को यह और भी गिर गया। सर्दी ने सितम ढहाया और बर्फीली हवाओं ने कहर बरपाया। ऐसी ठंड से जिंदगी कांप उठी। जनजीवन भी अस्त-व्यस्त रहा। सर्दी के चलते ज्यादातर लोग घरों में कैद रहे और जो जरूरी काम से निकले भी वो मफलर, कनटोप, दस्ताने और गर्म कपड़ों में ढंके-छिपे रहे। किसानों का कहना है कि हल्की बारिश गेहूं की फसल के लिए ठीक है लेकिन ज्यादा बरसात से सरसों को नुकसान होगा। मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को ही बारिश के आसार जताए थे और यह आकलन गुरुवार की आधी रात के बाद शुरू बूंदाबांदी के साथ सही निकला। मौसम विज्ञानी डाक्टर शैलेंद्र राय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह बारिश हुई है। गुरुवार को दिनभर रह रहकर बारिश होगी। यही हाल शुक्रवार को भी रहेगा। हालांकि, शनिवार को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। बारिश के बाद अब ठंड भी तेज होगी।

Related Articles