सांस पर कोरोना अटैक, आक्सीजन लेवल तेजी से गिर रहा 80 से नीचे

प्रयागराज । कोरोना महामारी की तीसरी लहर दोहरी मुसीबत लेकर आ रही है। एक तो इसमें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलने की शक्ति डेल्टा से कई गुना अधिक है और दूसरा यह कि इस बार भी वायरस संक्रमितों के फेफड़े पर सीधा अटैक कर आक्सीजन सेचुरेशन को तेजी से कम कर रहा है। प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में अब तक जो भी संक्रमित भर्ती हुए हैं उनका आक्सीजन सेचुरेशन यानी आक्सीजन का लेवल 80 या इससे भी कम पाया गया है। डाक्टरों ने फौरन आक्सीजन सप्लाई देकर उनकी बढ़ती बीमारी पर नियंत्रण पाया। हालांकि तीसरी लहर में भी लक्षण पहले जैसे हैं। कोरोना संक्रमण इस बार इतनी तेजी से फैल गया है कि लोग अवाक हैं। एक दिन में चार गुना से भी अधिक केस बढ़ने से जिले के लाखों लोगों पर बड़ी मुसीबत आने की आशंका जताई जाने लगी है। डाक्टरों का कहना है कि इस परिस्थिति में घबराना नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करना है। लोग घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत आवश्यक हो और कहीं जाएं भी तो मास्क लगाए रहें, हथेली को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें।

Related Articles