मेरठ । एसटीएफ ने हरियाणा से शराब तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से शराब की 820 पेटी बरामद की गई है। यह शराब चुनाव में वितरण करने के लिए लाई गई थी। एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि मेरठ एसटीएफ यूनिट की टीम ने जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहिर क्षेत्र से अवैध शराब तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में वन कुमार पुत्र संतोष यादव निवासी सुभानपुर थाना चांदीनगर जनपद बागपत, सचिन यादव पुत्र राज सिंह निवासी सुराणा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, उधम सिंह पुत्र करण सिंह निवासी सिसाना थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा, दीपक पुत्र बलराज निवासी गढ़ी सिसाना थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा और अमित पुत्र हरिराम निवासी गढ़ी सिसाना थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा हैं।इन आरोपितों के कब्जे से ओल्ड मौंग शराब की 820 पेटी (कुल 9840 बोतल) एक ट्रक और एक स्विफट पांच मोबाइल फोन, 75 कट्टे जीरे की भुस्सी व मुरमुरे के। (शराब की पेटियों को ढकने के लिए।) बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह शराब विधानसभा चुनाव में वितरण करने के लिए लाई गई थी।