लोन दिलाने के नाम पर युवक से 1.80 लाख की साइबर ठगी

नोएडा । सेक्टर-10 में रहने वाले एक युवक को लोन दिलाने के नाम पर 1.80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने फेस-1 कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। सचिन तिवारी ने पुलिस से शिकायत कि उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर लोन के लिए विज्ञापन देख एक व्यक्ति से संपर्क किया था। आरोपित ने लोन के नाम पर अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर के साथ ही कई अन्य दस्तावेज वाट्सएप के जरिये ले लिए। जिसके बाद जालसाज ने पीड़ित के फोन में एक कंफर्मेशन लिंक भेजा। पीड़ित ने जालसाज की बातों में आकर लिंक क्लिक कर दिया। जिसके कुछ देर बाद पीड़ित के खाते से 1.80 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने तुरंत बैंक में फोन करके अपने खाते को ब्लाक कराया है। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

Related Articles