कंगना राणावत के ‘लाॅक अप’ में हर कंटेस्टेंट्स को दस हफ्तों की सजा!

मुंबई। अभूतपूर्व कैप्टिव रियलिटी शो ‘लॉक अप – बैडएस जेल, अत्याचारी खेल’ में मशहूर हस्तियों का कठिन सफर दिखाया जाएगा जो अब इस सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो में कैदी हैं। इस दिलचस्प देसी फॉर्मेट को बॉलीवुड की क्वीन कंगना राणावत होस्ट कर रही हैं। जो एमएक्स प्लेयर एवं अल्ट बालाजी दोनों प्लेटफाॅर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। कंगना हर शनिवार और रविवार की रात भव्य अपीयरेंस में नजर आएंगी और हर वीकेंड को शानदार बनाएंगी। इसमें हर कंटेस्टेंट्स एक विवादास्पद सेलिब्रिटी है। तो ये रही कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जिन्हें दस हफ्तों की सजा सुनाई गई है।
मुनव्वर फारुकी रू मुनव्वर एक भारतीय स्टैंड अप कॉमिक हैं, जिन्हें अपने एक विवादास्पद स्टैंड अप सेट के लिए जेल हो गई थी। उन पर आरोप यह है कि उन्होंने लोगों की धार्मिक आस्था का मजाक उड़ाकर उन्हें ठेस पहुंचाई है।करणवीर बोहरा रू करणवीर एक पॉपुलर टेलीविजन एक्टर हैं, जिन्होंने 10 से ज्यादा रियलिटी शोज किए हैं। उन पर आरोप यह है कि वो एक अनुभवी रियलिटी शो लूजर हैं, और खुद को बाजीगर समझते हैं। बबीता फोगाट – बबीता कॉमनवेल्थ गेम्स की एक विजेता पहलवान हैं, जो एक राजनेता भी हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बल के खेल में दिमाग का सदुपयोग करके कई मेडल्स जीते, लेकिन राजनीति के अखाड़े में ठीक तरीके से दिमाग का सदुपयोग नहीं कर पाईं।पूनम पांडे रू पूनम एक भारतीय मॉडल एवं एक्ट्रेस हैं। उन पर ये आरोप है कि वो एडल्ट फिल्में बनाती हैं और उन्हें प्रमोट भी करती हैं। निशा रावल – निशा एक पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाया था। उन पर आरोप यह है कि वो मासूम बनने का नाटक करती हैं। मतलब येड़ा बनके पेड़ा खाती हैं।सारा खान – सारा एक मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस हैं, जो हर वक्त विवादों से घिरी रहती हैं। उन पर ये आरोप है कि वो खुद कंट्रोवर्सी बनाती हैं और अपनी रियल लाइफ को रील लाइफ की तरह नाटकीय बनाने की कोशिश में लग जाती हैं। सायशा शिंदे – सायशा एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं, जो एक ट्रांसजेंडर महिला हैं। ‘उन पर आरोप है कि उन्होंने एक शख्स को गायब करवा दिया और बहुत वक्त से उनका कोई अता-पता नहीं है। स्वामी चक्रपाणि – चक्रपाणि एक गॉडमैन (तांत्रिक) हैं। उन पर आरोप है कि वो अपने उपाय लोगों पर थोपके उन्हें गुमराह करने की कोशिश करते हैं।
पायल रोहतगी – पायल एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी राय देने में बड़ी मुखर रहती हैं। उन पर यह आरोप है कि वो एक पैरासाइट (परभक्षी) हैं, जो दूसरों के विवादों से अपने आप को जिंदा रखने की कोशिश करती हैं। शिवम शर्मा रू शिवम शर्मा एक इनफ्लुएंसर और एक यूथ रियलिटी शो के रनर अप हैं। उन पर आरोप यह है कि वो एक ओवर कॉन्फिडेंट (अति आत्मविश्वासी) इंसान हैं, जिनका मुंह कभी बंद नहीं होता। सिद्धार्थ शर्मा – सिद्धार्थ शर्मा एक टेलीविजन एक्टर हैं, जिन्हें श्पंच बीटश् में अपने किरदार के लिए जाना जाता है। उन पर आरोप है कि उन्होंने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारके अपने करियर को बर्बाद किया है।
अंजलि अरोड़ा – अंजलि एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं, जिनके एक करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उन पर आरोप है कि वो एक ऐसी इनफ्लुएंसर हैं, जो समझ नहीं आता कि किस चीज के लिए इनफ्लुएंस करना चाहती हैं। तहसीन पूनावाला – तहसीन एक राजनीतिक विश्लेषक हैं, जो खुलकर अपनी राजनीतिक विचारधारा बताते हैं। उन पर यह आरोप है कि वो एक पैरासाइट (परभक्षी) हैं, जो दूसरों के विवादों से अपने आप को जिंदा रखने की कोशिश करते हैं।

Related Articles