और भई क्या चल रहा है? ने पूरा किया एक साल, मना जोरदार जश्न

लखनऊ, अमित त्रिपाठी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और टेलीविजन के कई प्रतिभाशाली कलाकारों लेखकों और तकनीशियन का गढ़ रहा है। पिछले कई सालों से यह राज्य और राजधानी लखनऊ कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों , ओटीटी कंटेंट और अब एक टेलीविजन शो के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है पिछले साल ३०२ मार्च को एंड टीवी ने लखनऊ पर आधारित सिचुएशन कॉमेडी और भाई क्या चल रहा है को लॉन्च करने का अनूठा प्रयास किया था पूरी तरह लोकल प्रोडकशन यूनिट और आकांशा शर्मा उर्फ़ ससकीना मिर्जा , फरहाना फातिमा उर्फ़ शांति मिश्रा , पवन सिंह उर्फ़ जफ़र अली मिरजा और अम्ब्रेश बाबी उर्फ़ राम चंद्र मिश्रा जैसे कलाकरो के साथ एक मिशाल पेश की। अब इस शो ने एक साल पुरकर लिए है जिस पर पूरी टीम ने मिल क्र उन यादगार पालो का एक जश्न मनाया एण्ड टिवी के बिजनेश हेड विष्णु शंकर ने कहा , और भाई क्या चल रहा है ? एण्ड टीवी की महत्वकांछी परियोजनाओं में से एक है।


कार्यक्रम के एक साल पूरा होने के उपलक्ष में अपने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अनु अवस्थी ने बताया की कभी वह भी कानपूर में पत्रकार थे वह भी सिर्फ दो दिनों के लिए। एक दिन एक जगह आग लगी और मैं रिपोर्टिंग में गया तो रास्ते में पुलिस ने रोक लिया जिनसे बहस हुए तो उसने मेरा आई कार्ड छीन लिया जो जेब सहित बाहर निकल आया। एण्ड टीवी के और भाई क्या चल रहा है के सभी कलाकारों ने अपने ही मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कार्यक्रम के विषय में बात की और कार्यक्रम के एक साल सफलता पूर्वक होने की ख़ुशी जाहिर की।

Related Articles