कैसे जाह्नवी कपूर और सारा अली खान रखती हैं अपने बालों को खूबसूरत और हेल्दी!

नई दिल्ली । जब हम लोग छोटे थे, तो हर रविवार को बालों की देखभाल के लिए सभी बच्चों के सिर पर खूब सारे तेल से चम्पी की जाती थी। इसके बाद बालों को धोया भी जाता था। इसके अलावा कैमिकल युक्त शैम्पू की जगह शिकाकाई, रीठा और आंवला से बालों को धोया जाता था। इन सब रिचूअल्स में समय बहुत लगता था, लेकिन इससे बाल काफी हेल्दी और खूबसूरत रहते थे। आज बालों के लिए बाज़ार में इतने प्रोडक्ट्स आ गए हैं कि लोगों ने घरेलू नुस्खों को अपनाना कम कर दिया है।हम अक्सर बी-टाउन सिलेब्ज़ की स्किन और बालों के क़ायल हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे भी घरेलू उपायों पर ही यक़ीन करते हैं! खासतौर पर खूबसूरत और हेल्दी बालों के लिए तेल मालिश और कुछ घरेलू हेयर पैक्स ज़रूरी होते हैं। यहां तक कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसी अदाकाराएं भी इनपर यक़ीन करती हैं। तो आइए जानें कि सारा और जाह्नवी के खूबसूरत बालों के पीछे का राज़ क्या है?सारा अली खान भी स्किन और बालों के लिए घरेलू नुस्खों पर यक़ीन करती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने बालों और स्किन पर ऐसी चीज़ें लगाती हैं, जिससे लोग अपनी नाक बंद कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करना आसान नहीं है। सारा ने माना कि वह बालों नें प्याज़ का इस्तेमाल करती हैं। प्याज़ का रस एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो स्कैल्प को साफ कपता है, बालों के फॉलीकल्स में नई जान डालता है और बालों को बढ़ने में बढ़ावा देता है। प्याज़ का अर्क एक बेहतरीन एंटी हीटस्ट्रोक दवा भी है।ऐसा ही कुछ जाह्नवी कपूर के साथ भी है। उनके काले, घने बाल बिल्कुल उनकी मां लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी जैसे हैं। जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बालों की देखभाल कैसे करनी है अपनी मां से सीखा है। वह आज भी बालों की मसाज का वही रिचूअल फॉलो कर रही हैं। वोग मैगज़ीन के अनुसार, जाह्नवी का परिवार भी ज़्यादातर भारतीय परिवारों की तरह है जहां बच्चों को रोज़ाना हेयर मसाज दी जाती है। जाह्नवी ने बताया कि उनकी मां घर पर बन तेल से उनकी और खुशी के बालों को मसाज ज़रूर करती थीं।

Related Articles