Flood Warning Punjab: अगर पंजाब में बारिश नहीं रुकती तो सतलुज का पानी जालंधर और लुधियाना को बहा ले जाएगा

Flood Warning Punjab: भारी बारिश के चलते सतलुज दरिया में पानी का बहाव और तेज हो गया है, जिसके चलते जालंधर प्रशासन की तरफ से बाढ़ के खतरे को भांपते हुए एडवांस एडवाइजरी जारी कर दी है। जिलाधीश ने कहा है कि अगले 12 से 14 घंटों के भीतर फिल्लौर और आसपास के कुछ इलाकों में पानी भरने की संभावना है। उन्होंने लोगों से शांत रहने और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

जिलाधीश ने बताया कि पिछले कुछ घंटों से लगातार बारिश होने के कारण नदियों और नालों का पानी सतलुज में तेजी से जा रहा है। इसका प्रभाव फिल्लौर और आसपास के गांवों पर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो पानी आने की संभावना बहुत कम है, लेकिन हो सकता है सतलुज में बहाव तेज होने से कुछ क्षेत्रों में पानी आ जाए। फिलहाल सभी प्रभावित इलाकों में प्रशासनिक टीमें सतर्कता बनाए हुए हैं और बांधों पर लगातार नजर रख रही हैं । इस बीच फिल्लौर में सतलुज का खूंखार रूप देखने को मिल रहा है और दरिया के आसपास लुधियाना के कुछ क्षेत्र भी लपेट में आ सकते हैं|

Related Articles