Prayagraj News-मथुरा के चर्चित श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले की सुनवाई आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में दोपहर 2 बजे होगी। इस मामले को लेकर कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से कुल 18 याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर सुनवाई जारी है।
दरअसल, 22 अगस्त को शाही ईदगाह प्रबंधन की ओर से एक आवेदन दाखिल किया गया था, जिसमें मांग की गई थी कि इस विवाद से जुड़े समेकित मुकदमों की आगे की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। ईदगाह पक्ष का तर्क है कि कई मुकदमों के एक साथ चलने से कानूनी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
वहीं, हिंदू पक्ष का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि उनकी आस्था से जुड़ा विषय है और लंबे समय से चल रहे विवाद का निपटारा जल्द होना चाहिए। कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने ईदगाह मस्जिद को हटाने और उस स्थान को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि घोषित करने की मांग की है।
आज होने वाली सुनवाई को लेकर दोनों पक्षों की नजरें इलाहाबाद हाईकोर्ट पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि कोर्ट की टिप्पणी और आदेश से इस बहुचर्चित मामले के भविष्य की दिशा तय हो सकती है।