Up News- कानपुर के अखिलेश दुबे मामले में SIT की बड़ी कार्रवाई

Up News- कानपुर के बहुचर्चित अखिलेश दुबे मामले में जांच के लिए गठित SIT ने इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पूरे दिन चली पूछताछ के बाद देर रात उनकी गिरफ्तारी हुई।

गिरफ्तारी के दौरान इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा भावुक होकर जोर-जोर से रोने लगे और कहा कि वे सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन कर रहे थे। उन्होंने मांग की कि असली जिम्मेदार बड़े अफसरों को भी कटघरे में खड़ा किया जाए।

सूत्रों का कहना है कि SIT की जांच की आंच अब ‘शो विंडो सिटी’ से जुड़े बड़े नामों तक भी जल्द पहुंच सकती है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारी और खुलासे हो सकते हैं।

 

Related Articles