Pratapgarh News-हिंदी दिवस पर आयोजित मुख्य अतिथि मा .न्यायमूर्ति डॉ.गौतम चौधरी जी द्वारा उद्बोधन “न्याय पालिका मे जनता को जनता की भाषा मे न्याय ” की गोष्ठी के अवसर पर लीला पैलेस ,सेनानी चौक मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विभाग प्रचारक ओमप्रकाश भाई साहब जी , वरिष्ठ अधिवक्ता राम सेवक त्रिपाठी जी।
गोष्ठी मे अति विशिष्ट अतिथि मुख्य स्थाई अधिवक्ता श्रीमान शीतल जी व संयोजक भारतीय भाषा अभियान काशी प्रांत एड. श्रीमान अजय कुमार मिश्र जी, विशिष्ट अतिथि जनपद प्रतापगढ़ न्यायाधीश मा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी जी, प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय मा. श्रीमती रीना गुप्ता जी व मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण प्रतापगढ़ अध्यक्ष मा. दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी जी द्वारा विषय पर उद्बोधन किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्टअधिवक्ता राजा राम सरोज जी , संयोजन एड.महेश नारायण गुप्ता जी एवं आयोजन भारतीय भाषा अभियान काशी प्रांत प्रतापगढ़ ने किया l इस अवसर पर प्रभा शंकर पाण्डेय ,हेमंत जी, एड.परमानंद मिश्रा , अजित सिंह जी,पिंटू मौर्या , प्रिया त्रिपाठी सहित अधिवक्ता गण, प्रबुद्ध जन, गणमान्य जन एवं मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं l
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता
यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़