New Delhi : दिल्ली में सोमवार को एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई (BCCI) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन करने की योजना बनाई थी। लेकिन यह कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही अचानक रद्द करना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, एनएसयूआई कार्यकर्ता बीसीसीआई प्रशासन को लेकर नाराज़गी जताना चाहते थे और इसी कारण उन्होंने पुतला दहन का ऐलान किया था। हालाँकि विरोध से ठीक पहले उन्हें यह याद दिलाया गया कि बीसीसीआई के प्रमुख जय शाह नहीं, बल्कि कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला हैं।
असल में जय शाह इस समय बीसीसीआई के सचिव नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष हैं। यह तथ्य सामने आने के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने विरोध प्रदर्शन को टाल दिया।
इस पूरे घटनाक्रम के चलते राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। विरोधियों ने एनएसयूआई पर मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि बिना सही जानकारी के विरोध प्रदर्शन करने की जल्दबाज़ी ने संगठन की किरकिरी कर दी। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ता अब सफाई देने में जुट गए हैं।