Lucknow News- सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर अहम फैसला सुनाया है। इस फैसले का समर्थन करते हुए ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट से ऐसे ही फैसले की उम्मीद थी।
मौलाना रजवी ने कहा कि इस फैसले से वक्फ की ज़मीनों को लेकर हो रहे विवादों और भूमाफियाओं के कब्ज़ों पर रोक लगेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब जिन वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्ज़े हो चुके हैं, उन्हें खाली कराया जाएगा और सही हकदारों को फायदा मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से गरीब और परेशान मुस्लिमों का भला होगा। वक्फ की संपत्तियां असल में समाज के कमजोर तबके की मदद के लिए होती हैं और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय इस दिशा में सकारात्मक कदम है।
रजवी ने आगे कहा कि अदालत का यह आदेश वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और पारदर्शिता को मजबूत करेगा। इससे न सिर्फ समाज में भरोसा बढ़ेगा बल्कि भूमाफियाओं पर भी लगाम लगेगी।