Cricket Controversy- एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा तमाचा लगा है। आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी ने मामले की जांच पूरी करने के बाद पीसीबी को अपने फैसले से अवगत करा दिया। पाकिस्तान बोर्ड ने एशिया कप के दौरान रेफरी को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन आईसीसी ने साफ कर दिया कि पायक्रॉफ्ट पर कार्रवाई की कोई जरूरत नहीं है।
जानकारी यह भी सामने आई है कि पीसीबी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक सहित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के कुछ अधिकारी पहले से ही इस बात से वाकिफ थे कि दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हाथ मिलाने की संभावना नहीं है।
इस पूरे घटनाक्रम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की किरकिरी हो गई है, वहीं आईसीसी के इस फैसले के बाद अब एशिया कप में रेफरी पर किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं बची है।