GST Impact on Dairy Products – मदर डेयरी ने घटाए दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के दाम, 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरें

GST Impact on Dairy Products – दिल्ली-एनसीआर की सबसे बड़ी डेयरी सप्लाई कंपनी मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने आज घोषणा की कि दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की जा रही है।

इसके साथ ही, जीएसटी दरों में बदलाव के बाद पनीर, घी, बटर और आइसक्रीम जैसे प्रोडक्ट्स के दाम भी कम कर दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि जीएसटी में हुई कटौती का फायदा अब सीधे आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

मदर डेयरी के इस फैसले से आम घरों के बजट को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

 

Related Articles