कानपुर। उत्तर प्रदेश कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। दरसअल एक सिरफिरे युवक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को डायल 112 पर जान से मारने की धमकी दी थी। फिर क्या था पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवत को अरेस्ट कर जब पूछताछ की तो, उसने चौकाने खुलासा किया। आरोपी अपनी प्रेमिका के पिता को फंसाना चाहता था, लेकिन सिरफिरा अपने ही बुने हुए जाल में फंस गया।
जानकारी के मुताबिक कानपुर के बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र के बेगमपुरवा में रहने वाले आमीन उर्फ छोटू का मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध थे। आमीन के प्रेम संबंधों की भनक प्रेमिका के पिता को लग गई थी। प्रेमिका के पिता आमीन को पंसंद नहीं करते थे। इसके साथ ही उसने आमीन से मिलने जुलने पर रोक लगा दी थी, जिसकी वजह से आमीन ने प्रेमिका के पिता को फंसान का प्लान तैयार किया था।
प्रेमिका के पिता का मोबाइल चोरी किया था
आमीन ने प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए दस दिन पहले मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। इसके बाद उनके चोरी किए गए मोबाइल का सिम निकाल कर अपने मोबाइल फोन में डाल लिया। मंगलवार सुबह उसने डायल 112 पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी थी। इसके बाद लखनऊ से लेकर कानपुर तक पुलिस एक्टिव हो गई।
पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा
बाबूपुरवा पुलिस ने आमीन को बेगमपुरवा इलाके से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि दस दिन पहले मैंने यह मोबाइल चोरी किया था, जिसका मोबाइल चोरी किया था उसे फंसाना चाहता था। वहीं एसीपी संतोष सिंह का कहना है कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आरोपी पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।