कानपुर। देश में आए दिन एक नए बाबा मार्केट में आते रहते हैं, इसी बीच यूपी के कानपुर में करौली बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं। जो झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र कर बाधाओं बीमारियों को दूर करने का दावा करते हैं। जिनके लवकुश आश्रम पर रविवार को आरपीएफ ने छापेमारी कर रेलवे टिकट का कारोबार करने वाले को अरेस्ट किया है। उसके पास से सवा लाख के रेल टिकट बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक बिधनू थाना क्षेत्र स्थित करौली गांव में संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा के 14 एकड़ में फैले लवकुश आश्रम में वाईफाई, सीसीटीवी कैमरों और किसी फाइव स्टार होटल की तरह हर सुख सुविधा से लैस है। यहां पर रेलवे टिकट, हवाई जहाज टिकट, ट्रैवलर होटलों के जैसा खाना 24 घंटे उपलब्ध रहता है। करौली सरकार ने शहरभर में अपनी होर्डिंग लगाई हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन में भी करौली सरकार ने अपनी होर्डिंग लगाई थीं।
कानपुर सेंट्रल प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी की निजी आईडी पर रिजर्वेशन करने वाले अजय प्रताप नाम के व्यक्ति को करौली सरकार धाम से अरेस्ट किया गया है। पूछताछ में अजय प्रताप ने बताया कि वह पिछले दस साल से करौली सरकार धाम उर्फ संतोष सिंह भदौरिया के संपर्क में था। वह सात साल से आश्रम में आने वाले भक्तों का टिकट बनाकर कमाई कर रहा था। उसके पास से पर्सनल यूजर आईडी, लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। वहीं, करौली सरकार आश्रम की तरफ से इस किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है।