PM Modi Manipur Visit – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने भावुक लहज़े में कहा—
आज मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं आपके साथ हूँ, भारत सरकार आपके साथ है, मणिपुर के लोगों के साथ है।
पीएम मोदी ने यह भरोसा दिलाया कि मणिपुर की समस्याओं और चुनौतियों के समाधान के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने साफ संदेश दिया कि संकट की घड़ी में न सिर्फ राज्य बल्कि पूरा देश मणिपुर के साथ खड़ा है।