Varanasi News-वाराणसी कमिश्नरेट के थाना चौक अंतर्गत बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में जेबकतरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार दोपहर लगभग 1:30 बजे मंदिर के गेट नंबर 4 पर दर्शन करने आए श्रद्धालु राजाराम पटेल के पॉकेट से 10,000 की नकदी पार कर ली गई।
पीड़ित श्रद्धालु के अनुसार, जैसे ही उन्हें चोरी की जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय शिकायत को नजरअंदाज कर दिया।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर में जेबकतरों का बोलबाला है। आए दिन बाहर से आने वाले भक्त इनके निशाने पर रहते हैं। पुलिस की लापरवाही के कारण श्रद्धालु खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं की मांग है कि मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और जेबकतरों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि बाहर से आने वाले भक्त निर्भय होकर दर्शन कर सकें।



