Sonbhadra News- वाराणसी के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह को 13 सितंबर को वाराणसी के भेलूपुर थाने के पुलिस अधिकारी द्वारा पिटाई कर लहूलुहान किए जाने से वाराणसी समेत प्रदेश के अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने घटना का संज्ञान होते ही इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर घटना को अंजाम देने वाले पुलिस अधिकारी को तुरंत बर्खास्त कर उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई की मांग की हैं। श्री मिश्र ने कहा है कि पुलिस अधिकारी द्वारा गुंडागर्दी करते हुए अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह पर जानलेवा पिटाई करना सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज के लिए बहुत ही शर्मनाक है।
एक अधिवक्ता पर हमला कानून पर हमला है। माननीय मुख्यमंत्री जी संयुक्त अधिवक्ता महासंघ आपसे मांग करता है कि इस घटना में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई करते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त कर अधिवक्ता समाज के सम्मान की रक्षा करे। साथ ही श्री मिश्र ने मुख्य मंत्री से अपील किया है कि प्रदेश में आए दिन कभी अपराधियों द्वारा तो कभी पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर इस प्रकार के हमले होते रहते हैं जो बहुत ही कष्टप्रद है इसलिए आपसे पुनः अनुरोध है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के संबंध में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की कृपा करे जिससे अधिवक्ता समाज की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही श्री मिश्र ने लिखा है कि संपूर्ण घटना की जांच करवाकर दोषी पुलिस अधिकारी के विरुद्ध जल्द से जल्द दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।