Prayagraj News- रविवार कोश्री सनातन संस्कृति संरक्षण महासभा ट्रस्ट के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा क्षेत्र के तेंदुआवन गाँव से निकलकर नैनी के छिवकी, मेवालाल की बगिया ,शंकरढाल ,अरैल होते हुए लेप्रोसी चौराहे, महेवा, मामा भांजा होते हुए तेंदुआवन पहुँचकर समाप्त हुई।
इस कलशयात्रा के दौरान सैकड़ों लोग शामिल रहे।इस यात्रा का स्वागत छिवकी जंक्शन स्तिथ महाजन पैलेस होटल पर भव्य स्वागत नरेंद्र पांडेय, जितेन्द्र पांडेय और संकर्षण पांडेय द्वारा किया गया। इसी क्रम में शंकर ढाल पर पार्षद राकेश जायसवाल द्वारा स्वागत किया गया। इस श्रीमद्भागवत कथा,श्री रामकथा ,दुर्गा मूर्ति स्थापना एवम पार्थिव शिवलिंग निर्माण, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन के संदर्भ में कथाव्यास महंत आशीष दास महाराज ने बताया कि इस धार्मिक कथा का आयोजन पितरो के उद्धार के निमित्त पित्र पक्ष में किया जा रहा है।
रिपोर्ट—घनश्याम शुक्ला