Asia Cup 2025- क्या एशिया कप से पाकिस्तान की हो जाएगी छुटी, ICC कर रहा है तैयारी, हो सकती है एक और बड़ी बदनामी

Asia Cup 2025- टीम इंडिया से एशिया कप के मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान की एक के बाद एक लगातार बदनामी हो रही है। लगातार हो रही तौहीन के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सुधरने के लिए तैयार नहीं है। अब तो पाकिस्तान को एक और दफा मुंह की खानी पड़ेगी। इस बात की पूरी उम्मीद है। पाकिस्तान की टीम क्या एशिया कप से बाहर हो जाएगी या फिर एक और अपमान को झेलती हुई नजर आएगी। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद PCB ने मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग ICC की थी। खबर तो यह भी है कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर एंडी को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप के बचे हुए मुकाबले नहीं खेलेगी।

पता चला है कि ICC ने अभी तक PCB के मैच रेफरी बदलने के अनुरोध पर कोई भी रिएक्शन ​नहीं दिया है, साथ ही ऐसा कुछ भविष्य में होगा, इसकी भी संभावना कम है। हालांकि अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ICC ने मोहसिन के अनुरोध का कोई आधिकारिक उत्तर दिया है कि नहीं, लेकिन PCB की सुनवाई नहीं होगी। दरअसल खबर ये है कि ICC का मानना है कि PCB की ओर से जो डिमांड रखी गई है, उसे मानने के कोई भी पर्याप्त आधार नहीं हैं, लिहाजा बिना किसी वजह के एंडी को हटाने का कोई मतलब नहीं है। बताया जाता है कि ICC के भीतर इस बात को लेकर आमराय बनी है कि जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ न मिलने का फैसला किया तो इसमें एंडी पाइक्रॉफ्ट की कोई भूमिका ही नहीं। ये सूर्या का अपना फैसला था। इतना जरूर है कि एंडी की ओर से पाकिस्तानी कप्तान को पहले ही इस बारे में बता दिया हो, ताकि लाखों लोगों के बीच सलमान को शर्मिंदगी से बचाया जा सके|

Related Articles