गुना। 21 जनवरी वर्ष 2013 मे आयोजित हुई पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा के व्यापम घोटाले मे करीबन 4 साल से फारर चल रहे आरोपी को गिरफ्तार पुलिस ने कर लिया है उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 मे व्यापम द्वारा आयोजित कराई गई पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा मे चयनित अभ्यर्थी रुस्तम सिंह पुत्र जंडेल सिंह गुर्जर निवासी मुरैना के हस्ताक्षर एवं लिखावट एवं अंकसूची मे चस्पा फोटो मे भिन्नता पाये जाने से उसके चयन पर संदेह होने पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा उसके दस्तावेजों की जांच कराई गई जिसमे उसके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसका पेपर दिया जाना पाये जाने पर पुलिस मुख्यालय के आदेश से आरोपी चयनित आरक्षक रुस्तम सिंह पुत्र जंडेल सिंह गुर्जर निवासी मुरैना के विरुद्ध थाना कैन्ट मे 19 नबंवर 2017 को अप.क्र. 807/17 धारा 419,420,467, 468, 471 भादवि एवं म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधीनियम की धारा 3(डी)/4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। उक्त मामले मे फरार आरोपी रुस्तम सिंह गुर्जर की पुलिस द्वारा लंबे समय से तलाश की जा रही थी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था व्यापम घोटाले को लेकर जिले मे पंजीबद्ध उक्त प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाने से, प्रकरण के काफी लंबे समय से लंबित होने के कारण गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के संज्ञान मे आने पर उनके द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी रुस्तम सिंह गुर्जर की तलाश हेतु विशेष टीम लगाई गई ।