नई दिल्ली। व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक खुशबरी है। जल्द ही आपको व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि नए फीचर के जरिए आप उस नंबर पर भी मैसेज भेज सकेंगे, जो आप के फोन में सेव नहीं है। रिपोट्र्स के मुताबिक एंड्रॉयड के लिए आए नए बीटा वर्जन नंबर 2.22.8.11 से पता चलता है कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। बीटा वर्जन के मुताबिक नए अपडेट में यूजर्स फोन में सेव न किए गए फोन नंबर पर भी मैसेज कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को चैट बबल के अंदर केवल अनसेव नंबर पर टैप करना होगा।नई दिल्ली। व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक खुशबरी है। जल्द ही आपको व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि नए फीचर के जरिए आप उस नंबर पर भी मैसेज भेज सकेंगे, जो आप के फोन में सेव नहीं है। रिपोट्र्स के मुताबिक एंड्रॉयड के लिए आए नए बीटा वर्जन नंबर 2.22.8.11 से पता चलता है कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। बीटा वर्जन के मुताबिक नए अपडेट में यूजर्स फोन में सेव न किए गए फोन नंबर पर भी मैसेज कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को चैट बबल के अंदर केवल अनसेव नंबर पर टैप करना होगा।