मुंबई ! बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी कर ली है। नीतू सिंह फिल्म ‘जुग जुग जियो’ से आठ साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही है। आखिरी बार नीतू सिंह वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘बेशर्म’ में नजर आई थी, जिसमें उनके बेटे रणबीर कपूर और दिवंगत पति ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में थे। नीतू सिंह ने ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी कर ली है।नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुये लिखा, “आखिरकार ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी कर ली। फिल्म में काम करने का शानदार अनुभव रहा। इस दौरान कुछ बेहद ही प्यारे दोस्त बने। फिल्म के जरिए मुझे अपना आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली, जिसकी मुझे सबसे अधिक जरुरत थी। यह फिल्म मेरे लिए हमेशा बेहद खास रहेगी।