नई दिल्ली । देश की राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। त्योहारों के दौरान नियमों का उल्लंघन करने की वजह से पिछले चार दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए, जबकि 66 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि शुक्रवार को 77 दिन बाद दिल्ली में 62 लोग संक्रमित पाए गए और 22 अक्टूबर के बाद दो मरीजों की जान चली गई है। दिल्ली में फिलहाल 14,40,388 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,14,934 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 25,093 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।विभाग ने बताया कि कोरोना से मरने वाले लोगों का मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। इनके अलावा नए मरीजों की संख्या बढ़ने से अब एक्टिव मामले की संख्या बढ़कर 350 के पार पहुंच गयी है