नई दिल्ली । इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। 31 दिसंबर तक आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइव कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो, आप ऑनलाइन तरीके से अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। आप आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
आयकर विभाग ने जानकारी देते हुए यह बताया है कि, आयकर विभाग ने बताया कि 1.76 करोड़ से अधिक करदाताओं ने ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपना ITR फाइल किया है। आयकर विभाग ने इस बारे में एक ट्वीट करते हुए यह लिखा कि, “1.76 करोड़ से अधिक करदाताओं ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए अपना ITR फाइल किया है। आप भी जल्द से जल्द ई-फाइलिंग पोर्टल से अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करें।” आप कुछ बेहद ही आसान से स्टेप्स को फॉलो करके इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया के स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस के बारे में।