चंडीगढ़ एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट कोच लगाएगा रेलवे, शिमला और मनाली जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ । शादी बाद हनीमून के लिए शिमला व मनाली जाने वाले नवदंपत्तियों के साथ छुट्टी बिताने वालों का ट्रेन का सफर और भी अधिक सुविधाजनक होगा। जल्द ही चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस वीआइपी ट्रेन बनने वाली है। रेलवे शिमला जाने वालों की सबसे अधिक डिमांड वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक मार्च से एसी फर्स्ट की बोगी भी लगा देगा। उत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को एसी फर्स्ट की बोगी लगाने का प्रस्ताव भेजा था। जिसे बोर्ड ने स्वीकृत कर दिया है। अब बोर्ड जल्द ही एसी फर्स्ट बोगी लगाने के साथ इसका किराया तय करते हुए रेल आरक्षण के लिए सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को नोटिफिकेशन जारी करेगा। लखनऊ से बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टियों में शिमला, मनाली के साथ चंडीगढ़ घूमने जाते हैं। इसके अलावा नवदंपत्ति के लिए भी यह पसंदीदा स्थल है। चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में इस समय एसी थर्ड और एसी सेकेंड की बोगियां लग रही है। जबकि बड़ी संख्या में यात्री एसी फर्स्ट की बोगी भी इस ट्रेन में चलाने की डिमांड कर रहे थे। चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात को 10:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:05 बजे चंडीगढ़ पहुंचती है। जबिक दूसरी ट्रेन 15011 लखनऊ जंक्शन चंडीगढ़ एक्सप्रेस है जो कि रात 11:55 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ पहुंचती है। रात 10:25 बजे वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस कम समय लेने के कारण यात्रियों की पहली पसंद है। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट बोगी लगाने का प्रस्ताव मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव ने बनाया। जिस पर रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है।

Related Articles