फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर संजय दत्त की हेल्थ को लेकर हाल ही में खबर आई कि लंग कैंसर से वह ग्रसित हैं। यह खबर सुनते ही संजय के परिवार के साथ करीबी दोस्त और फैंस भी दुखी। इसके बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की सब दुआ कर रहे हैं। ऐसे में संजय दत्त अपनी छोटी बहन प्रिय दत्त के साथ बीते शनिवार को कोकिलाबेन अस्पताल में पहुंचे। हालांकि इस दौरान दोनों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। बता दें कि मीडिया को देखकर संजय दत्त ने हाथ हिलाकर रिएक्शन दिया। संजय दत्त अपने कैंसर के इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म सड़क 2 की वह डबिंग पूरी करके जाएंगे। फिल्म की प्रोडक्शन टीम के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, ब्रेक पर जाने से पहले संजय डबिंग का काम पूरा करेंगे। उनका थोड़ा सा काम बचा हुआ है और वह उसे पूरा करके जाएंगे। संजय दत्त की अचनाक पिछले हफ्ते शनिवार को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद वह अस्पताल में एडमिट हुए। उन्हें अस्पताल से सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था। उसके बाद संजय ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था, हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा। संजय दत्त को लंग कैंसर होने के बाद पत्नी मान्यता दत्त ने सभी फैंस के लिए खास मैसेज जारी करते हुए लिखा , मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं जो संजू के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस मुश्किल वक्त से निकलने के लिए हम सभी को ताकत और प्रार्थनाओं की जरूरत है। बीते कुछ सालों में परिवार ने बहुत कुछ सहा है और मुझे भरोसा है कि यह वक्त भी गुजर जाएगा। हालांकि संजू के फैन्स से मेरी दिल से प्रार्थना है कि कयासों और अफवाहों के झांसे में ना आएं, बस ऐसे ही अपने प्यार, गर्मजोशी और सपोर्ट से हमारी मदद करते रहें। संजू हमेशा फाइटर रहे हैं। हमें बस आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है और हमें पता है कि हम विजेता बनकर आएंगे क्योंकि हम हमेशा जीते हैं।