जनपद में अपराध का पारा अपने चरम पर है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व घर से गायब हुई एक युवती का शव गांव के ही तालाब में मिलने से सनसनी फैल गयी। सुचना पर पहुंचे युवती के परिजनों ने रेप के बाद हत्या के साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ शव को आजमगढ-मऊ मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। घंटो बाद अधिकारियों और परिजनों में वार्ता के बाद जाम समाप्त हुआ। इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के उसडा खालसा गांव निवासी अवध मुनि गौड का परिवार लॉकडाउन में मुम्बई से वापस आया था। शनिवार को अवध मुनि की पुत्री 18 वर्षीया निशा गौड आचानक लापता हो गयी। परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू किया लेकिन जब किशोरी का कुछ भी पता नहीं चला तो परिजनो ने रविवार को एक युवक के खिलाफ शक जतातें हुए मुबारकपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह खेतो में काम करने जा रहे किसानों ने गांव के पोखरे में एक किशोरी का शव का देख ग्रामीणों को सूचना दी। तालाब में किशोरी के शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव को तालाब से बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान निशा गौड के रूप में हुई। परिजनों ने किशोरी के साथ रेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए शव को लाकर आजमगढ-मऊ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रक। पुलिस का कहना था कि प्रथम दृष्टया जांच में मृतिका के मांग में सिंदूर होना पाया गया है। बलात्कार कर हत्या कर देने के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है। नियमानुसार मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।