उत्तर प्रदेश में बच्चों की स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर राजधानी लखनऊ के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को विधान भवन के सामने चटाई बिछाकर शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांगों के संबंध में जनता से सहयोग मांगा। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फीस माफी की गुहार लगाई।
इस मामले को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश कुमार सिंह, महामंत्री संजीव पांडेय और लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र यादव जीतू ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी थी।
इसके बाद मंगलवार दोपहर 12 बजे अधिवक्ता विधान भवन के सामने इकट्ठा हुए। उनका कहना है कि अभिभावकों के ऊपर स्कूल प्रबंधक फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है।
कोरोना महामारी के दौरान जब अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है, लोगों के पास आय के साधन खत्म हो चुके हैं, ऐसे में अभिभावकों के सामने बच्चों की फीस भरने का संकट खड़ा हो गया है।