प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार को अमेरिका के न्यू जर्सी ने मुंबई लाया गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले के श्मशान में गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा। संगीत के मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित जसराज का हृदय गति रुक जाने से न्यू जर्सी स्थित आवास पर सोमवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
उनके परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को गुरुवार को उनके वर्सोवा स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान भूमि पर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पंडित जसराज के अंतिम संस्कार में कई हस्तियां शामिल होंगी और उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से जब भारत में लॉकडाउन लागू किया गया था तब वह अमेरिका में थे। उन्होंने वहीं रुकने का फैसला किया। पंडित जसराज के परिवार में पत्नी मधुरा, बेटा शारंग देव पंडित और बेटी दुर्गा जसराज हैं। पिछले साल सितंबर में सौरमंडल में एक ग्रह का नाम उनके नाम पर रखा गया था। यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय कलाकार बने थे।