पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व केंद्र सरकार में मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे। गुरुवार कर शाम उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि एलजेपी के अध्यक्ष व उनके बेटे चिराग पासवान ने कर दी है।
रामविलास पासवान ने ही सन 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की थी। उन्हें राजनीतिक मौसम का सबसे बड़ा वैज्ञानिक माना जाता था। बिहार की छोटी पार्टियों की लिस्ट में होने के बावजूद उनकी हमेशा केंद्र की सत्ता में भागेदारी रहती है। लेकिन ये हिस्सेदारी उसे बिहार नहीं, बल्कि केंद्र की सत्ता में मिलती रही है।