कानपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय स्वतंत्रता की अगस्त क्रांति के ऐतिहासिक दिवस अंग्रेजों भारत छोड़ आंदोलन की 79वीं जयन्ती के अवसर पर महंगाई, बेरोजगारी, पेगासस जासूसी कांड एवं सरकार के हर स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन की श्रंखला में सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सोहिल अंसारी, महासचिव अंशू तिवारी व मनोज तिवारी को उपस्थिति में सीसामऊ एवं आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों का भाजपा गद्दी को मार्च स्थानीय लेनिन पार्क पी रोड से प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज देश व प्रदेश में सत्ता आसीन मोदी व योगों की सरकारे न केवल झूठ एवं प्रपंच व ढपोलशंखी घोषणायें करके जनमानस को भ्रमित ही नहीं कर रहे है बल्कि देश के धनाड्य परिवारों से सांठ गांठ करके देश के लोकतांत्रिक ढांचें को ध्वस्त करके देश में परोक्ष व अपरोक्ष रूप से साम्प्रदायिक सद्भाव को खण्डित कर देश में तानाशाही शासन का कुचक्र रच रहे हैं।
ऐसे में कांग्रेस जन मूकदर्शक न बनकर हर स्तर पर विरोध प्रदर्शित कर भाजपा गद्दी छोड़ो अभियान को देश व प्रदेश के जनमानस तक पहुंचाने के लिए सड़को पर उतरकर प्रदर्शनात्मक रुख अपनाने में पीछे न रहेगा। भाजपा गद्दी छोड़ मार्च में सीसामऊ, आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता “जब से भाजपा आई है कमर तोड़ महंगाई है, “बहुत हुई पेट्रोल-डीजल की मार गद्दी छोड़ मोदी सरकार”, “जो रोजीरोटी दे न सके वह सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है यह सरकार बदलनी है आदि के नारी का उद्घोष करते हुये चल रहे थे।
पैदल मार्च में अधिक संख्या में महिलाओं की भागीदारी भी रही लेनिन पार्क चौराहे से निकला पैदल मार्च वनखण्डेश्वर मंदिर चौराहा, प्रेमनगर चौराहा, हलीम मुस्लिम कालेज चौराहा, आलम मार्केट, बांसमंडी चौराहा, लाटूश रोड, मूलगंज चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात समाप्त हुआ।
मार्च में शहर कांग्रेस दक्षिण के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र दीक्षित, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, हाफिज मो० उमर, शंकर दत्त मिश्र, दिलीप शुक्ला, महेश मेपानी, रामशंकर राय, डा. प्रभात मिश्रा, अतहर नईम, केके तिवारी, कमल जायसवाल, अभिनव तिवारी, लाइन अवस्थी, इम्तियाज रईस, संतोष गुप्ता, अनिमेष निगम, हिमांशू मिश्रा, विजय आनंद दरियाबादी, अफलाक अहमद सम्मलित थे।