Independence Day: ‘भारत का हर एक प्रॉडक्ट ब्रैंड एंबेसेडर है’, जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा…

नई दिल्ली। आजादी के 75वें स्वाधीनता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मैन्यूफैक्चर्स को भी एक खास संदेश दिया है. लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी मैन्यूफैक्चर्स को भी ये समझना होगा, आप जो प्रोडक्ट बाहर भेजते हैं वो आपकी कंपनी में बनाया हुआ सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं होता. उसके साथ भारत की पहचान जुड़ी होती है, प्रतिष्ठा जुड़ी होती है, भारत के कोटि-कोटि लोगों का विश्वास जुड़ा होता है.

सभी मनुफक्चरर्स के लिए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपका हर एक प्रॉडक्ट भारत का ब्रैंड एंबेसेडर है. जब तक वो प्रॉडक्ट इस्तेमाल में लाया जाता रहेगा, उसे खरीदने वाला कहेगा- हां ये मेड इन इंडिया है.’ पीएम मोदी ने भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए मनुफक्चरर्स के साथ-साथ एक्सपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी बात की.

उन्होंने कहा, ‘विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए भारत को अपनी मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट, दोनों को बढ़ाना होगा. आपने देखा है, अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने अपने पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को समुद्र में ट्रायल के लिए उतारा है. भारत आज अपना लड़ाकू विमान बना रहा है, सबमरीन बना रहा है, गगनयान भी बना रहा है. भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है. भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है.’

Related Articles