बॉलीवुड के फेमस एक्टर रितेश देशमुख जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. रितेश जल्द ही फिल्म प्लान ए प्लान बी (Plan A Plan B) में नजर आने वाले हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी. इस फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट करेंगे.
इस फिल्म की कहानी को रजत अरोड़ा ने लिखा है. उन्होंने इससे पहले वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई, डर्टी पिक्चर, किक और गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों की कहानी लिखी हैं. रजत अब बतौर प्रोड्यूसर भी इस फिल्म में काम करने वाले हैं. वहीं, शशांक अभी कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘फ्रेडी’ को भी डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले वीरे दी वेडिंग और खूबसूरत जैसी हिट फ़िल्में भी बनाई है.
नेटफ्लिक्स ने शेयर की फिल्म की डिटेल्स
रितेश और तमन्ना के साथ इस फिल्म में पूनम ढिल्लों और कुषा कपिला भी रोल प्ले करेंगी. नेटफ्लिक्स ने फिल्म की डिटेल्स शेयर की है. इसके मुताबिक़, ये फिल्म एक मैचमेकर की है, जिसे लगता है कि दुनिया में सबके लिए शादी बनी है, सिवाय उसके. दूसरी तरफ एक बहुत ही कामयाब डिवोर्स लॉयर है, जिसका एक सीक्रेट है. जब ये दोनों मिलेंगे तो क्या होगा, इसके ऊपर फिल्म की कहानी है. हालांकि, फिल्म में अभी और जानकारी सामने आना बाकी है.
रितेश देशमुख ने फिल्म को लेकर कही ये बात
रितेश देशमुख ने इस फिल्म के बारे में कहा, “मैं प्लान ए और प्लान बी का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं और अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर एक्साइटेड भी हूं. शशांक सर के साथ काम करना काफी मजेदार रहा. सबसे ज्यादा जो मुझे एक्साइटिंग लगा है, वो है फिल्म की स्टोरी और इस अनएक्सपेक्टेड लव स्टोरी की जर्नी.”