शुरू हुई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली, एजेंसी। रेलवे ने यात्रियों को आगामी दशहरा, दीपावली और छठ पूजा त्योहारों के मद्देनजर बड़ी खुशखबरी दी है। अगर आप त्योहारी सीजन में अपने जाने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे के फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) के बारे में जान लें। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें उपलब्ध होंगी। आपको बता दें कि भारत अभी भी दूसरी लहर के दौर से गुजर रहा है और रेलवे कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। इसलिए उसने अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, लेकिन बहुत कम संचालन क्षमता पर। पश्चिम रेलवे ने शनिवार को बताया कि वह यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए 5 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की यात्राओं का विस्तार करेगा।इन ट्रेनों में ओरखा-एर्नाकुलम (द्वि-साप्ताहिक), ओखा- रामेश्वरम स्पेशल (साप्ताहिक), इंदौर-कोचुवेली स्पेशल (साप्ताहिक), मधुराई-बीकानेर स्पेशल (साप्ताहिक) और चेन्नई एग्मोर-जोधपुर स्पेशल (साप्ताहिक) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे 11 अक्टूबर से मेमू स्पेशल ट्रेनों के छह और जोड़े चलाएगा।