बांग्लादेश और म्यांमार से मानव तस्करी करने वाले गिरोह को यूपी एटीएस ने चार को किया गिरफ्तार

लखनऊ । गलत दस्तावेजों के आधार पर बांग्लादेश व म्यांमार के नागरिकों को अवैध रूप से भारत लाकर उनके आधार कार्ड व पासपोर्ट बनवा कर मानव तस्करी कर विदेश भेजने वाले गिरोह से संबंधित चार सदस्यों को यूपी एटीएस ने देर रात मुगलसराय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

इस गिरोह के सदस्य बांग्लादेशी व म्यांमार के नागरिकों के मुस्लिम को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हिंदू नाम में बदल कर पासपोर्ट और आधार कार्ड जारी करवा देते थे । भारतीय पासपोर्ट के आधार पर विदेश भेजने का काम भी करते हैं। मानव तस्करी के बदले यह लोग उनसे धन की अवैध वसूली भी करते थे । अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक मिथुन मंडल पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले का निवासी है। अन्य तीन बांग्लादेशी हैं।

Related Articles