प्रयागराज में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण घाट से हटना पड़ा पुरोहितों व वहां के दुकानदारों को

प्रयागराज: प्रयागराज में बुधवार को गंगा के बढ़ते जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण संगम क्षेत्र के तीर्थ पुरोहितों और दुकानदारों को अपना सामान समेटना पड़ा। अभी दो महीने पहले भी बाढ़ की वजह से उन्हें घाट छोड़कर जाना पड़ा था। अभी करीब दो लाख क्यूसेक पानी और नरौरा बांध से छोड़े जाने की संभावना है।

इसकी वजह से दो-तीन दिनों तक जलस्तर में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।रामघाट, कालीघाट एवं अक्षयवट मार्ग तक गंगा का पानी पहुंच जाने के कारण तीर्थ पुरोहितों और दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल है तीर्थ पुरोहितों ने वहां से अपने तख्त आदि हटा लिए। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें वहां से हटा ली हैं। हालांकि, पानी तेजी से आगे भी निकल जा रहा है क्योंकि यमुना के जलस्तर में वृद्धि नहीं है। सिंचाई विभाग के बाढ़ प्रखंड द्वारा तीन-चार दिनों बाद जलस्तर में कमी होने की आशंका जताई गई है। गुरूवार को भी जलस्तर कम नहीं हुआ है।

Related Articles