प्रयागराज : सब्जी मंडी में आलू के दाम में छलांग, प्याज में गिरावट

प्रयागराज । आलू की स्थानीय फसलदेर से होने से गोला और जी-फोर आलू की कीमतों में फिर तेजी दर्ज की गयी आलू का रेट 12-13 रुपये किलो से तीन रुपये बढ़कर 15-16 रुपये किलो हो गया। जी-फोर आलू का दाम भी 15-16 रुपये किलो से दो रुपये चढ़कर 17-18 रुपये किलो हो गया। हालांकि, प्याज का दाम 25 रुपये से दो-तीन रुपये गिरकर 20 से 22 रुपये किलो हो गई।

हालांकि मंडी में अन्य सब्जियों का थोक दाम यथावत बना रहा। प्रयागराज की सब्जी मंडी मुंडेरा में नेनुआ 20 रुपये, करैला 16 से 20 रुपये, कद्दू 15 से 16 रुपये, शिमला मिर्च 35-36 रुपये और मूली 20 से 22 रुपये किलो रही। पिछले सप्ताह टमाटर का थोक रेट चढ़कर 50 रुपये किलो और प्याज 40 रुपये किलो हो गई थी। लेकिन, बाद में इनके दामों में गिरावट हुई थी। टमाटर का रेट 35 से 40 रुपये किलो और प्याज का दाम 30 से 32 रुपये किलो तक पहुंच गया था। बहरहाल, फुटकर में टमाटर 60 रुपये, भिंडी 20 से 30 रुपये, बैगन 30 से 40 रुपये, आलू 25 रुपये किलो है।

Related Articles