भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की
रोम, एजेंसियां। पीएम मोदी ने शुक्रवार को रोम के पियाजा गांधी में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उन्होंने रोम में पियाजा गांधी में जमा हुए भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की। इससे पहले पीएम मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक में उन्होंने धरती को बेहतर बनाने के लिए आर्थिक और लोगों के बीच परस्पर रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया।