लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की हो रही तैयारी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों किडनी से जुड़ी हुई समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनका परिवार लंदन और सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में है। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट हो सकती है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव किडनी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय संबंधी समस्याओं सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं। गुर्दे की खराबी की वजह से उन्हें पानी और जूस सहित तरल पदार्थ का सीमित सेवन करने की सलाह दी गई है। ऐसे में उनका परिवार किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर विचार कर रहा है और इसके लिएं लंदन और सिंगापुर के डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है।आपको बता दें कि एम्स और सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रहे हैं। इसके अलावा परिवार के कुछ सदस्य अपनी किडनी देने के लिए भी तैयार हैं।

Related Articles