दिल्ली एनसीआर में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की अब खैर नहीं

नई दिल्ली । इलाके में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए द्वारका जिला पुलिस ने एक नया सेल अगेंस्ट इलिगल फारनर्स बनाया है तो वहीं, पश्चिमी जिला पुलिस घर-घर जाकर सर्वे कर अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।उत्तम नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ही इमारत में रह रहे 12 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। वहीं, मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने 15 अफ्रीकी नागरिकों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया। दोनों ही मामलों में सभी आरोपित बिना किसी वैध कागजात के यहां रह रहे थे। आए दिन मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी, धोखाधड़ी के मामलों में इनकी संलिप्तता सामने आती रहती है।

Related Articles