प्रयागराज। जनरल टिकट पर यात्रा करने के लिए अभी यात्रियों को और इंतजार करना होगा। रेलवे ने ट्रेनों से स्पेशल टैग की व्यवस्था खत्म कर दी है, जिसमें रेल के किराए में तो बदलाव होगा लेकिन जनरल टिकट से यात्रा, विभिन्न प्रकार की मिलने वाली छूट, सुविधा के तौर पर बेडशीट, कंबल आदि नहीं मिलेगा। किराया कम होने से यात्रियों को राहत मिलेगी और आर्थिक बोझ कम होगा। स्पेशल टैग खत्म किए जाने से कोरोना काल के पूर्व में जो नियमित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही थीं और जो किराया निर्धारित था, वही किराया पुन: लागू हो जाएगा। जिन लोगों ने पहले से ही टिकट बुकिंग की है, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा और उनका पैसा रिफंड नहीं होगा। अब जो नए रिजर्वेशन होंगे और 15 नवंबर से जिनकी यात्रा होगी, उन्हें किराए में रियायत मिल सकेगी।
यात्रियों को यात्रा के लिए सीट रिजर्व करानी होगी।मरीज, दिव्यांग और स्टूडेंट को छूट मिलती रहेगी। इसके अलावा अन्य कैटगरी के तहत मिलने वाली छूट प्रतिबंधित रहेगी और बेडशीट, कंबल जैसी सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी। ट्रेनों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत सभी रूटों की ट्रेनें शामिल हैं। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्रेनों से स्पेशल टैग हटाने की घोषणा मंगलवार को ओडिशा में की थी। इसके बाद से स्पेशल टैग हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।