21 नवंबर तक रात में टिकट की बुकिंग बंद रहेगी

प्रयागराज । ट्रेनों को सामान्य करने के लिए रेलवे को बुकिंग सिस्टम में बदलाव करना पड़ेगा। इसके लिए सप्ताह भर रात में छह घंटे तक टिकटों की बुकिंग बंद रहेगी। यह बदलाव 14 नवंबर की रात से शुरू कर दिया गया है। यह 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक रहेगा। उसके बाद बुकिंग हो सकेगी। रात में छह घंटे की बुकिंग 21 नवंबर की सुबह तक बंद रहेगी।

रविवार को रेलवे ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। रात में बुकिंग न होने से यात्रियों को परेशानी होगी। परेशानी से बचने के लिए लोग दिन में बुकिंग करवा सकते हैं।देश भर में कोरोना महामारी का कहर आया तो कुछ महीनों तक ट्रेनें बंद रहेगी। उसके बाद ट्रेनें चलाई गई तो वह स्पेशल के रूप में। सभी ट्रेनों के आगे शून्य लगाकर उन्हें स्पेशल का रूप दे दिया गया। रुटीन ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाकर रेलवे ने यात्रियों से स्पेशल का अतिरिक्त किराया भी वसूला। अब तक यह सिलसिला चल रहा है और स्पेशल के रूप में यात्रियों से करोड़ों रुपये की वसूली हो चुकी है।

Related Articles