पाकिस्तान के कुख्यात तस्कर की 600 करोड़ की हेरोइन गुजरात से बरामद, तीन गिरफ्तार

गांधीनगर। गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य के मोरबी ज़िले के एक गांव से पाकिस्तान से भेजी गयी 600 करोड़ रुपए कीमत की कऱीब 120 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और इस सिलसिले में तीन लोगों को पकड़ा गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि नशीले पदार्थों के कुख्यात पाकिस्तानी तस्कर जाहिद बशीर बलोच द्वारा समुद्र के रास्ते अक्टूबर में भेजी गयी हेरोइन की इस खेप को पहले द्वारका जिले के सलाया में रखा गया था, जिसे बाद में मोरबी जिला के मालिया मियाना तालुका के जिंजुड़ा गांव में लाकर स्थानीय तस्कर शमशुद्दीन हुसैन के घर में स्थानांतरित किया गया था।गुप्त सूचना पर कल देर रात छापा मार कर इसे बरामद कर लिया गया। शमशुद्दीन के साथ ही उसके दो अन्य साथियों मुख्तार हुसैन उर्फ़ जब्बार जोडिय़ा और ग़ुलाम झागड़ को भी पकड़ लिया गया। यह हेरोइन अफ्रीका के किसी देश में भेजी जानी थी। इस संबंध में जाहिद ने संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में एक बैठक की थी। जाहिद वर्ष 2019 में डीआरआई को ओर से हेरोइन बरामदगी के एक अन्य मामले में भी वांछित है।

Related Articles